अगर आप नई Website बनाना चाहते है और इन बातों को लेकर परेशान हैं कि वेबसाइट कैसे बनेगी वेबसाइट की डिजाइन कैसे बनेगी या वेबसाइट की कोडिंग कैसे होगी या कितने वेबसाइट बनाने में कितने पैसे खर्च होगें तो चिंता मत कीजिये हम आपको बता रहें है ऐसे ऑनलाइन टूल के बारे में जिससे आप बिना किसी खर्चे के और बिना कोई कोडिंग जाने ही फ्री में अपनी वेबसाइट बना सकते हैं - फ्री में बनाएं अपनी वेबसाइट स्टेप बाई स्टेप जानिये - Create Your Free Website - Step-by-Step
फ्री वेबसाइट बनाने की सर्विस देने वाली एक वेबसाइट है Wix, इस साइट की खूबी ये है कि यहां एक Wix Artificial Design Intelligence का ऑप्शन दिया गया है, जिसकी मदद से एक बच्चा भी Website बना सकता है यह बहुत ही सरल है, आईये जानते हैं -
Free Website बनाने के लिये wix.com पर जाईये
यहां आपको Start Now का बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिये
अब आपको लॉगइन पेज दिखाई देगा अगर आपके पास फेसबुक या जीमेल अकाउंट है तो आप उससे भी लॉगइन कर सकते हैं, तो आप इन दोनों में किसी एक को चुन लीजिये
यहां Create Your Website बटन पर क्लिक कीजिये
इसके बाद आपसे पूछा जायेगा कि आप किस प्रकार की बेवसाइट बनाना चाहते हैं, यहां Business, Online Store, Photography, Music, Designer, Restaurants & Food, Accommodation, Events, Blog, Beauty & Wellness, Portfolio & CV जैसी कई कैटेगरी दी गयी हैं, आपको जिस की प्रकार की साइट बनानी हो उसे चुन लीजिये
अगले पेज पर आपको दो आप्शन दिखाई देगें पहला Wix ADI यानि Wix Artificial Design Intelligence इस ऑप्शन में आपको कुछ डिजायन नहीं करना है यहां सबकुछ Wix ADI के द्वारा किया जायेगा, यानि आपको बस ये बताना है कि आपको किस प्रकार की वेबसाइट चाहिये, लेकिन जब Wix Editor पर जायेगें तो आपको यहां वेबसाइट डिजायन करने के टूल मिल जायेगें
जब आप Wix Editor पर क्लिक करेंगे तो आपको यहां ढेर सारी Templates Design दिखाई देगें आपको जो भी Template पसंद हो उसे सलेक्ट करें और Edit पर क्लिक करें
Edit पर क्लिक करने पर आप Template को बडी आसानी से Edit कर पायेगें यहां आप Templates Background Images और Logo के साथ्ा आपको Video Background भी मिलते हैं तो आपको Website को और भी Professional लुक देती है तो Wix Editor में 5-10 मिनट की मेहनत करने के बाद आप अपनी मनपंसद वेबसाइट बना सकते हैं
Free Website बनाने के लिये wix.com पर जाईये
अब बात करते हैं इसे Publish तो आप Website को ऊपर दिये गये Publish पर क्लिक कर इंटरनेट पर लाइव कर सकते हैं, यहांं आपको अपनी Website एक नाम देना होगा लेकिन याद रहे, यह साइट अभी wix subdomain पर ही होगी यानि आपके साइट के आगे या पीछे Wix.com जरूर लिखा होगा अगर आप अपने नाम से वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको domain खरीदना होगा जिसके लिये विकल्प आपको Publish पर क्लिक करने पर मिल जायेगा, तो अभी बनाईये अपनी वेबसाइट और हमें कमेंट कर बताईये