कंप्यूटर की दुनिया में हमे यह जरूर पता होना चाहिए कि ANTIVIRUS क्या है ( WHAT IS ANTIVIRUS IN HINDI ) ये हमारे कंप्यूटर के लिए किस प्रकार जरुरी है |

जैसे हर एक क्षेत्र में किसी न किसी चीज का एक विरोधी जरूर होता है वैसे ही COMPUTER में प्रयोग की जाने वाली टेक्नोलॉजी को नुक्सान पहुंचने के लिए भी बहुत सारे विरोधी है | आप अपने MOBILE , COMPUTER और अन्य उपकरणों का उपयोग करते है अपने PERSONAL DATA जैसे जरुरी FILES ,DOCUMENTS , AUDIOS , VIDEOS ,PHOTOS को रखने के लिए लेकिन कभी कभी ऐसा भी हो जाता है की आपका सारा डाटा DELETE हो जाता है या फिर CORRUPT हो जाता है |
यह एक सॉफ्टवेयर होता है SOFTWARE COMPANIES के द्वारा इसे बनाया जाता है जोकि हमारे DEVICES में मौजूद सभी प्राकर के हानिकारक VIRUS को ढूंढ कर उन्हें DELETE या फिर DAMAGE कर देता है | यह TROJAN HORSE ,COMPUTER WORMS जैसे MALWARE को हटा देता है जिससे हमारे सिस्टम पर मौजूद सभी डाटा इनके प्रभाव से बच जाता है | यह एक प्रकार से SAFEGUARD की तरह काम करता है |
COMPUTER में ANTIVIRUS , SPYWARE और ADWARE से भी बचाता है यह सब कंप्यूटर स्पीड को कम कर देते हैं जिनको एंटीवायरस DETECT करके DELETE या DAMAGE कर देता है |
आपको हम बता दे की यह एक PROGRAM होता है जोकि हमारे लिए अनावश्यक PROGRAM (VIRUS ) के लिए लड़ता है ,इन दोनों को बनाने वाले SOFTWARE ENGINEER ही होते है | बस इनमे इतना अंतर होता है की जो VIRUS बनाये जाते है उनका मकसद दूसरो के COMPUTER या अन्य DEVICES से डाटा चोरी करना या उन्हें ख़राब कर देना होता है और ANTIVIRUS का काम इस तरह की चोरी या हानि से बचाना होता है |
Final Word:-
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको एंटीवायरस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है यदि आपको इस पोस्ट में किसी प्रकार का कोई संदेह है तो आप हमे निचे कमेंट कर के जरूर पूछे हम आपकी सहायता जरूर करेंगे |
इस मेरी पोस्ट से यदि आपको कुछ सिखने को मिला है तो आप हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे और लोगो को भी मदद मिल सके | इसी तरह की ज्ञानवर्धक पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग के साथ बने रहे क्योकि हम यह पर समय समय पर नए जानकारी भरे पोस्ट करते रहते हैं