ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाएं | how to make website in Hindi. जब भी हमारे मन में कोई सवाल होता है तो हम सीधे गूगल में जाकर सर्च करते हैं और गूगल हमें ढेर सारी वेबसाइट की लिस्ट देता है. अगर आप भी चाहते हो कि मेरे पास भी अपनी एक खुद की वेबसाइट हो और आप नहीं जानते हो की वेबसाइट कैसे बनाएं तो आप इस आर्टिकल को पूरे अंत तक पढे. इस आर्टिकल में हम जानेंगे की गूगल पर अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं और वेबसाइट बनाने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है.
website kaise banaye - how to make website in hindi
आप वेबसाइट को दो तरीकों से बना सकते है.
1. website कैसे बनाये coding से in hindi:
अगर आपको programming languages का अच्छा खासा ज्ञान है तो आप बड़ी ही आसानी से एक वेबसाइट को बना सकते हो. सिर्फ programming languages की मदद से हम वेबसाइट नहीं बना सकते मतलब बना तो सकते हैं पर वेबसाइट को बनाने का एक तरीका होता है. इसके लिए कई steps को follow करना पड़ता है. जिनके बारे में हम अभी आगे डिस्कस करने वाले हैं.
2. अगर आपको कोई भी programming language नहीं आती है और आप अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं, तब अभी आप बना सकते हैं.
आजकल वेबसाइट बनाना बहुत ही साधारण बात हो चुकी है. हर एक कंपनी, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, बिजनेसमैन की अपनी एक अलग वेबसाइट होती है. जिसके जरिए वह अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं.
अगर वह एक कंपनी की वेबसाइट है तो उस वेबसाइट में आपको उस कंपनी की services के बारे में जानने को मिलेगा. अगर आपका भी कोई बिजनेस है तो आप भी अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हो और अपनी services के बारे में लोगों को बता सकते हैं.
Types of websites in Hindi :
अभी इसमें वेबसाइट भी कई तरीकों की होती (types of website in Hindi ) है जैसे कि,
- educational website
- e-commerce website
- government websites
- personal website
- blog
- professional website
website कैसे बनाये जाते है - वेबसाइट बनाने के लिए किन चीजों की जरुरत पड़ती है
domain क्या होता है
domain का मतलब वेबसाइट का नाम जैसे कि अभी मेरी वेबसाइट का नाम www.thegreatinfo.in है तो इसे domain कहते हैं. इसी तरह आप भी अपनी वेबसाइट के लिए एक डोमिन खरीद सकते हो. market में ऐसी कई सारी वेबसाइट हे जहां से आप डोमिन को खरीद सकते हो. जैसे कि GoDaddy, bigrock, hostinger etc..
Hosting क्या होता है
hosting का मतलब आप जहां पर अपनी वेबसाइट को स्टोर करके रखते हो. आपकी वेबसाइट, जिसे आपने बनाया है उस वेबसाइट को किसी मेमोरी के अंदर स्टोर करने की जरूरत पड़ती है जिसे हम होस्टिंग कहते हैं. hosting एक तरह की मेमोरी होती है जिसमें आप अपनी वेबसाइट को स्टोर करते हो. आपकी वेबसाइट की जो भी फाइल्स है वह पोस्टिंग में सेव रहती है. उसके लिए आपको अलग से होस्टिंग भी खरीदना पड़ेगा.
वेबसाइट कैसे बनाएं free में in hindi
- blogger
- WordPress
- wibly
ब्लॉगर पर free में blog या वेबसाइट कैसे बनाएं - how to make website in blogger for free in Hindi

3. उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का address देना है मतलब आप अपनी वेबसाइट का क्या domain name (URL) रखना चाहते हो वह. जैसे कि मान लो मुझे अपनी वेबसाइट का डोमेन नेम hindigyaan4you रखना है तो मैं उसे Add कर दूंगा.
आप अपनी वेबसाइट का जो भी URL देना चाहते हो वह आप दे सकते हो. पर उसी URL के पीछे blogspot.com लिखा हुआ आएगा. क्योंकि यह एक फ्री domain है. अगर आप चाहे तो बाद में आप इस डोमेन को बदल भी सकते हैं और नया खरीद कर ऐड भी कर सकते हैं. यहां पर आपको वही URL मिलेगा जो available होगा. अगर वहURL पहले से ही किसी और ने ले रखा है तो आप उसे यूज़ नहीं कर सकते.
4. उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट के लिए एक theme को पसंद करना होगा. आप अपने हिसाब से आपको जो भी theme पसंद आए उसे सिलेक्ट कर सकते हैं. मतलब आपकी वेबसाइट उस theme (template) की डिजाइन की तरह दिखेगी. अगर आपको इनमें से कोई theme पसंद नहीं आ रही है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है आप बाद में भी उसे बदल सकते हैं और अपने हिसाब से किसी भी theme को लगा सकते हैं.
5. उसके बाद आपको create blog के बटन पर क्लिक करना है.
that's it अब आपका वेबसाइट बन गया है. अब आप जैसे चाहो वैसे अपनी वेबसाइट को customize कर सकते हो. उसके लिए आपको अपने blogger account में लॉगिन करना होगा. और आप जो भी अपनी वेबसाइट पर ऐड करना चाहते हो वह कर सकते हो.
इस तरह आप अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं. जिसे हम blog कहते हैं. blog एक तरह की वेबसाइट होती है इसमें हम अलग-अलग तरह की जानकारियां शेयर करते हैं.
जैसे कि मैं अभी आपको वेबसाइट कैसे बनाएं यह सिखा रहा हूं. मेरी यह वेबसाइट blogger.com पर ही बनी है. तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हो कि आप blogger से किस तरह की वेबसाइट बना सकते हो.
जब आप ब्लॉगर पर अपनी वेबसाइट बना लेते हैं उसके बाद आपको अपनी वेबसconnect Google search consconsol Google analytics के साथ connect करना होता है.
गूगल सर्च कंसोल में आप अपनी वेबसाइट का performance check कर सकते हैं. अगर आप अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल के साथ कनेक्ट नहीं करते हैं तो आपकी वेबसाइट गूगल सर्च इंजन में renk नहीं करेगी.
गूगल एनालिटिक में आप यह देख सकते हैं कि आपकी वेबसाइट को कितने लोगों ने visit किया है. आप यहां पे यह भी देख सकते हो कि आपकी वेबसाइट पर traffic कहां से आ रहा है. और भी बहुत सारी चीजे आप गूगल एनालिटिक में देख सकते हैं और उस हिसाब से अपनी वेबसाइट को कस्टमाइज भी कर सकते हैं.
फिर जब आप अपनी वेबसाइट पर 20 से ज्यादा पोस्ट लिख लेते हैं और थोड़ा सा traffic आपकी वेबसाइट पर आने लगे तब आप अपनी वेबसाइट को google adsense में submit कर के, वेबसाइट का approval लेकर अपनी वेबसाइट से पैसे भी कमा सकते हैं.
वेबसाइट बनाने के फायदे - benefits of website in Hindi
वेबसाइट के तो बहुत सारे फायदे हैं. वेबसाइट के जरिए आप अपने काम को लोगों तक पहुंचा सकते हैं. जैसे कि अगर आप एक फोटो डिज़ाइनर हो तो आप अपनी खुद की एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हो. जिसमें आप अपने बारे में आपके बिजनेस के बारे में और आपके work के बारे में जानकारी दे सकते हो. और आप किस किस तरह के काम कर सकते हो, यह भी आप अपनी वेबसाइट में बता सकते हो ताकि आपकी वेबसाइट को विजिट करने वाले लोगों को आपके बारे में पता चले और आपका बिजनेस अच्छा हो सके.
आप अपनी वेबसाइट से पैसे भी कमा सकते हो. आपने कहीं वेबसाइट में देखा होगा कि वहां पर एडवर्टाइजमेंट चलती है तो उस एडवर्टाइजमेंट दिखाने का उस वेबसाइट के मालिक को पैसे मिलते हैं. आप भी अपनी वेबसाइट पर advertisement लगा सकते हो और पैसे कमा सकते हो.
1. free में अपनी वेबसाइट कैसे बनाये mobile से in Hindi
2. blogger.com के आलावा free me blog kaise banaye
conclusion
इस आर्टिकल में हमने सीखा कि वेबसाइट कैसे बनाये जाते है (website kaise banaye), domain क्या होता है, Hosting क्या होता है. how to make website in Hindi - अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं free में in Hindi और हम किस तरह से एक वेबसाइट बना सकते हैं. वेबसाइट बनाने के लिए हमें किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है ( basic needs to make website), और वेबसाइट बनाने के क्या-क्या फायदे हैं ( benefits of website in Hindi) और मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाये in Hindi.
तो अभी आप अपनी खुद की एक वेबसाइट बना सकते हो. अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया में शेयर कीजिए और आप कमेंट के जरिए हमें अपने सवाल बता सकते हो. धन्यवाद.