Short description :- CSC Ration Card Apply New Services केंद्र सरकार के तरफ से से राशन कार्ड को लेकर एक बहुत ही अहम खबर जारी की गयी है | इस खबर के अनुसार देशभर के जनसेवा केन्द्रों में राशन कार्ड से संबंधित सेवाएं उपलब्ध करायी जाएगी |इस योजना के तहत जनसेवा केंद्र (CSC सेंटर) द्वारा राशन कार्ड से जुडी सारी सुविधा को आम लोगो तक पहुचाई जाएगी |
Ration Card Online Apply जिससे की लोगो के राशन कार्ड से जूरी साड़ी समस्या समाप्त की जा सके | इस खबर से जुडी साड़ी जानकारी निचे दी गयी है | तो अगर आपके पास भी राशन कार्ड है या फिर नए राशन कार्ड बनबाना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरी जरुर पढ़े |
CSC Ration Card Apply New Services क्या है ये पूरी खबर
CSC Ration Card Apply इसके तहत मिलने वाली नई सुविधा
- इसके तहत अब सीएससी में राशन कार्ड से जुडी नई सुविधा प्रदान की जाएगी | जैसे :-
- नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन |
- जानकारी अपडेट कराना
- राशन कार्ड और आधार कार्ड को जोड़ना
- राशन कार्ड का डुप्लीकेट प्रिंट लेना
- राशन की उपलब्धता की जानकारी पाना
- इसके साथ ही शिकायतें रजिस्टर कराना
इस योजना के तहत अब सीएससी के VLE के द्वारा राशन कार्ड से जुडी साड़ी जानकारी जैसे :- राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है , कुछ भी जरुरी जानकारी अपडेट करवा सकते है , राशन कार्ड और आधार कार्ड को जोड़ना | राशन कार्ड का डुप्लीकेट प्रिंट ले सकते है | राशन की उपलब्धता की जानकारी पाना | इसके साथ ही आप राशन कार्ड से या राशन से जुडी कोई भी शिकायत रजिस्टर करवा सकते है |
देशभर के जनसेवा केन्द्रों में राशन कार्ड से संबधित सेवायें उपलब्ध कराएगी सरकार |
खाद्य एवं सार्वजानिक वितरण विभाग ने सीएससी ई-गवनेंस सर्विसेज से किया गठजोड़ |